कारोबार
भव्य नेशनल ट्रेड एक्सपो रायपुर में 20 से 24 फरवरी
रायपुर, 29 जनवरी। व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने बताया कि आगामी 20 से 24 फरवरी 2026 तक राजधानी रायपुर में आयोजित होने जा रहे नेशनल ट्रेड एक्सपो 2026 को लेकर आज कैट एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक कैट के प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एक्सपो की रूपरेखा, व्यवस्थाओं एवं व्यापारिक सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसके पश्चात डोम एवं स्टॉल की बुकिंग तत्काल प्रारंभ कर दी गई।
श्री पारवानी ने बताया कि बैठक में कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी, छत्तीसगढ़ चैप्टर के चेयरमेनजितेंद्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, वासु मखीजा, राम मंधान, भरत जैन, राकेश ओचवानी एवं शंकर बजाज ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।
श्री पारवानी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के बैनर तले नेशनल ट्रेड एक्सपो 2026 का आयोजन 20 से 24 फरवरी तक बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर, रायपुर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सेंट्रल इंडिया का अब तक का सबसे बड़ा और बहुआयामी ट्रेड फेयर होगा, जिसकी तैयारियाँ पिछले कई महीनों से चरणबद्ध तरीके से की जा रही थीं।
श्री पारवानी ने बताया कि एक्सपो में चार भव्य डोम एवं आकर्षक ओपन स्टॉल्स बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 250 से अधिक प्रतिष्ठित ब्रांड भाग लेंगे। इनमें रिटेल, एफएमसीजी, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, हैंडीक्राफ्ट, स्टार्टअप, एमएसएमई एवं घरेलू उत्पाद से जुड़े ब्रांड शामिल होंगे। एक्सपो का समय प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान राजधानी के विशिष्टजन, जनप्रतिनिधि, स्टॉल होल्डर्स, व्यापारी, उद्योगपति तथा कैट के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।


