कारोबार

त्वचा और बालों के ऑर्गेनिक देखभाल के लिए कैट महिला विंग ने आयोजित की कार्यशाला
21-Jan-2026 3:49 PM
त्वचा और बालों के ऑर्गेनिक देखभाल के लिए कैट महिला विंग ने आयोजित की कार्यशाला

रायपुर, 21 जनवरी। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा, महिला प्रदेश महामंत्री श्रीमती पिंकी अग्रवाल एवं महिला प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा भट्ट ने बताया कि आज कैट महिला विंग द्वारा त्वचा और बालों की ऑर्गेनिक देखभाल हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्किनोवेशन की संस्थापक  विनीता एस. शुक्ला थी।

कैट महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष  श्रीमती मधु अरोरा ने बताया कि विनीता एस. शुक्ला एक अनुभवी स्किन और हेयर केयर विशेषज्ञ हैं, जिन्हें 25 वर्षों से अधिक का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त है। वे  स्किनोवेशन  की संस्थापक हैं, जो परिणाम-आधारित, नैतिक और व्यक्तिगत त्वचा उपचारों के लिए जानी जाती है।

स्किनोवेशन में ऑर्गेनिक और प्रभावी ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, एडवांस्ड एस्थेटिक सेवाएं और त्वचा व बालों के लिए कस्टम-मेड थेरेपी प्रोडक्ट्स प्रदान करता है। यहाँ हर उपचार व्यक्ति की त्वचा की स्थिति और आवश्यकता के अनुसार योजनाबद्ध किया जाता है।

स्किनोवेशन की संस्थापक विनीता एस. शुक्ला ने बताया कि हमारे संस्थान में पिंपल्स एवं एक्ने ट्रीटमेंट, पिग्मेंटेशन एवं स्किन टोन सुधार, डैंड्रफ एवं स्कैल्प समस्याएं, एजिंग एवं स्किन रीजुवनेशन, हेयर फॉल एवं हेयर रिस्टोरेशन आदि।  स्किनोवेशन  के ट्रीटमेंट क्लिनिक रायपुर और दुर्ग में स्थित हैं, जो अपनी प्रोफेशनल सर्विस, व्यक्तिगत देखभाल और लगातार उत्कृष्ट परिणामों के लिए प्रसिद्ध हैं।


अन्य पोस्ट