कारोबार

मुख्यमंत्री साय करेंगे राडा ऑटो एक्सपो 2026 शुरू
15-Jan-2026 3:04 PM
मुख्यमंत्री साय करेंगे राडा ऑटो एक्सपो 2026 शुरू

लाइफटाइम टैक्स पर 50 प्रतिशत की रियायत

छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास में यह ऐतिहासिक कदम साबित होगा-राडा

रायपुर, 15 जनवरी। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने बताया कि राजधानी के श्री राम बिजनेस पार्क (ऑटो एक्सपो ग्राउंड) में आगामी 20 जनवरी से बहुप्रतीक्षित राडा ऑटो एक्सपो-2026 का आयोजन होने जा रहा है। 17 दिनों तक चलने वाले इस ऑटोमोबाइल महाकुंभ का औपचारिक और भव्य उद्घाटन 21 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।

राडा ने बताया कि इस एक्सपो में सरकार की ओर से रोड टैक्स में दी गई 50 प्रतिशत की भारी छूट ग्राहकों के लिए मुख्य आकर्षण होगी। राडा अध्यक्ष रविंद्र भसीन ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण साव, उपमुख्यमंत्री, ओ.पी. चौधरी, वित्त मंत्री और श्री केदार कश्यप, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति की सहमति प्रदान की है।

श्री भसीन ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, एक्सपो स्थल से खरीदे गए गैर-परिवहन वाहनों (इलेक्ट्रिक वाहनों को छोडक़र) के लाइफटाइम टैक्स पर 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। राडा के नेतृत्व ने इस निर्णय के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश के आर्थिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।

 

श्री भसीन ने बताया कि रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद: पिछले एक्सपो में 29,000 से अधिक वाहनों की बिक्री और 800 करोड़ से ज़्यादा का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ था। इस वर्ष राडा पदाधिकारियों (अमर पारवानी, मनीष राज सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, कैलाश खेमानी, जयेश पिथालिया, शशांक शाह, विवेक गर्ग, विवेक अग्रवाल और मुकेश सिंघानिया) ने बताया इस बार 50000 से अधिक गाडिय़ां बिकने का भरोसा है।

श्री भसीन ने बताया कि वन स्टॉप सॉल्यूशन: एक ही छत के नीचे ऑन-द-स्पॉट बुकिंग, आसान फाइनेंस और इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी। ग्लोबल ब्रांड्स: वैश्विक कंपनियों के नवीनतम मॉडल और इलेक्ट्रिक वाहनों की विस्तृत रेंज प्रदर्शित की जाएगी। राडा परिवार ने प्रदेश की जनता को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और अपने सपनों की गाड़ी घर ले जाने के लिए सादर आमंत्रित किया है।


अन्य पोस्ट