कारोबार
रायपुर, 14 जनवरी। आगामी बजट के लिए रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष धरम भंसाली एवं सचिव जितेन्द्र गोलछा द्वारा केंद्र से मांग की गई है। एसोसिएशन ने बताया कि सोने चांदी के भाव में लगातार हो रहे इतने उतार चढाव के कारण कस्टम ड्यूटी जो अभी 6 प्रतिशत है उसे कम किया जाए एवं व्यादा बाजार से सोने चांदी को बहाल किया जाए ताकि आम नागरिकों में खरीदारी व्यवस्थित हो सके।
एसोसिएशन ने बताया कि उसके अलावा 3 प्रतिशत जीएसटी को घटा कर 2त्न करने की मांग रायपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा की गई!! केंद्र से इस बजट में सराफा व्यापरियों के लिए पूर्व में जो 411/317 की धारा में व्यापरियों के हितों का ध्यान रखते हुए उसे संशोधन कर सरलीकरण किया जाए। चूंकि अब सराफा में हॉलमार्क अनिवार्य हो गया है जिससे सोने की शुद्धता में पारदर्शिता आ चुकी हैं पर हॉलमार्क सेंटर बहुत कम मात्रा में है जिसमें भी वृद्धि की जाए।


