कारोबार
रायपुर, 14 जनवरी। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महिला विंग के प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु अरोरा, महिला प्रदेश महामंत्री श्रीमती पिंकी अग्रवाल एवं महिला प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा भट्ट ने बताया कि कैट एवं प्राणा के संयुक्त तत्वाधान में बीमारी-मुक्त और खुशहाल जीवन जीने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया। यह सेंटर लंबी उम्र, रीजनरेटिव और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट के बारे में जागरूकता लाने का एक केंद्र है। यह आपको लंबा, बीमारी-मुक्त और खुशहाल जीवन जीने में मदद करने के लिए सेल्यूलर लेवल पर कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। हम सभी बीमारियों को जानते हैं, अपना इलाज करवाते हैं लेकिन इस बात को नजऱ अंदाज़ कर देते हैं कि अगर मूल कारण का इलाज किया जाए तो हम उनसे छुटकारा पा सकते हैं।
प्राणा टीम के निदेशक डॉ. नीता कंवर एवं श्री पलाश कंवर ने बताया कि एक क्लिनिशियन के तौर पर उन्होंने मरीज़ों का इलाज किया है, लेकिन अब प्राणा का हिस्सा होने के नाते, वह एडवांस्ड डायग्नोस्टिक्स, सेल्यूलर थेरेपी और मन और शरीर की हीलिंग का इस्तेमाल करके अंदरूनी हीलिंग लाना चाहती हैं। प्राणा में थेरेपी हैं:- 1. मानसिक स्वास्थ्य रीसेट प्रोग्राम, 2. त्वचा स्वास्थ्य और रीसेट प्रोग्राम, 3. मेटाबोलिक स्वास्थ्य रीसेट प्रोग्राम, 4, आंत स्वास्थ्य रीसेट प्रोग्राम, 5. लंबी उम्र और रीजनरेशन मेडिसिन, 6. ऑर्थोपेडिक और जोड़ों का रीजनरेशन, 7. प्रजनन क्षमता और प्रजनन स्वास्थ्य, 8. एंड्रोपॉज़ और जीवन शक्ति प्रोग्राम, 9. मेनोपॉज़ल जीवन शक्ति प्रोग्राम आदि।


