कारोबार
श्री नाकोड़ा इस्पात लि. का आयोजन
रायपुर, 14 जनवरी। श्री नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड ने बताया कि आयोजित दो दिवसीय 10 एवं 11 जनवरी श्यामलाल गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 21 वें संस्करण में वित्तीय और औद्योगिक जगत के दिग्गजों ने सॅड्डू, रायपूर, मे अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। टूर्नामेंट में इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूको बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एस बी आइ और यूनियन बैंक के साथ तीन कॉर्पोरेट कंपनियों, नाकोडा टीएमटी और हेक्टर पाइप्स और , समृद्धि होम्स की टीमों ने हिस्सा लिया।
श्री नाकोड़ा इस्पात ने बताया कि समारोह के दौरान मैदान का नजारा देखते ही बनता था; बैंक अधिकारियों और खिलाडिय़ों के बीच गजब का उत्साह नजर आया। दर्शकों ने भी हर चौके-छक्के पर तालियों के साथ खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया और मैच का भरपूर आनंद लिया। आयोजन समिति द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्था, खान-पान और अनुशासन की सभी प्रतिभागियों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
श्री नाकोड़ा इस्पात ने बताया कि खिलाडिय़ों ने कहा कि कार्यालय की व्यस्तता के बीच इस तरह के आयोजन मानसिक ऊर्जा और आपसी मेलजोल का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। इस टूर्नामेंट में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, फाइनल मुकाबला नाकोड़ा टी एम टी एवं इंडसइंड बैंक के बीच खेला गया, कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद इंडसइंड बैंक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। समूह के चेयरमैन श्री वीरेंद्र गोयल ने कहा कि सामुदायिक जुड़ाव और आपसी सौहार्द ही इस आयोजन की सफलता का असली पैमाना है। समूह के प्रबंध निदेशक श्री संजय गोयल ने कहा कि आपसी सद्भाव, पारिवारिक माहौल बनाने व खेल भावना बढ़ाने हेतु ऐसे आयोजन आवश्यक हैं।


