कारोबार
रायपुर, 14 जनवरी। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दीवा•ा ने बताया कि श्रीराम बिजनेस पार्क , कॉस्मो एक्सपो 2026 में आयोजित काइट फेस्ट (उत्तरायण 3.0 पतंग महोत्सव) का आयोजन किया गया। यह एक पारंपरिक पतंग उत्सव है जिसमें विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम और खेलों का आयोजन किया गया , जो सभी उम्र के लोगों के लिए आनंददायक था ।
दीवाज़ ने बताया कि कार्यक्रम की विशेषताएं - मनोरंजन, खेल और असीमित आनंद - आकर्षण- फेस पेंटिंग (चेहरे पर रंगाई) - पारंपरिक मेला हवाई झूला - जादूगर और जादू के खेल - बांस के खंभे पर रस्सी पर चलने वाले बाल कलाकार - ऊंट की सवारी - राजस्थानी कठपुतली शो - खेल क्षेत्र और गेम स्टॉल्स - पुस्तक स्टॉल और अन्य कई आकर्षण भविष्य जानने और किस्मत आजमाने में लोग नजर आए।
दीवाज़ ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष प्ले जोन तैयार किया गया था। तोते, दरीबाज, बास्केटबाल, जंपिंग समेत कई खेलों की व्यवस्था रही। बच्चे घंटों तक खेलों में मगन रहे। पतंग उड़ान प्रतियोगिता और लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जिसमें गोल्ड स्टड, स्टीम आयरन, और चॉकलेट्स वितरित किए गए । महिलाओं और युवाओं को भागीदारी से यह महोत्सव पारिवारिक उत्सव और सकारात्मक ऊर्जा का संगम बना, जहाँ हर उड़ती पतंग के साथ नया सपना और नई उड़ान से जुड़ती दिखी।
दीवाज़ ने बताया कि इस उत्सव में रंग-बिरंगी पतंगों से सजा आसमान बच्चों की खिलखिलाहट और परिवारों की मुस्कान का मुखिया बन गया। काइट फेस्ट का सबसे खूबसूरत दृश्य बच्चों का उत्साह रहा। नहे-नहे हाथों से बच्चे पतंग , आसमान में उडऩे की कोशिश करते दिखे। कई बार पतंग नीचे गिर गई, जिससे कुछ बच्चे और महिलाएं निराश भी हुए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। लगातार प्रयास के बाद जब पतंग हवा को चीरते हुए ऊंचाई तक पहुंची तो बच्चों की खुशी देखी ही बनती थी।



