कारोबार

दिव्यांगजनों को अल्टियस के सहयोग से सक्षम ने बांटे मोटराइज्ड व्हीलचेयर
13-Jan-2026 3:43 PM
दिव्यांगजनों को अल्टियस के सहयोग से सक्षम ने बांटे मोटराइज्ड व्हीलचेयर

रायपुर, 13 जनवरी। सामाजिक संस्था सक्षम ने बताया कि सक्षम के तत्वावधान में अल्टियस कंपनी के सहयोग से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मोटराइज्ड व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2026 को श्रीराम मंदिर, वाल्मीकि सभागृह, वीआईपी रोड, रायपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भुवनेश यादव जी, सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त, दिव्यांगजन, छत्तीसगढ़ शासन थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वेदव्रत सिरमौर जी (आईपीएस) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री उज्ज्वल पोर्वाल जी उपस्थित रहे।

सक्षम ने बताया कि अल्टियस कंपनी की ओर से श्री राधाचरण गुप्ता जी (महाप्रबंधक) एवं श्री रविंद्र कोपरगांवकर जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सक्षम के प्रांत संगठन मंत्री श्री रामजी राजवाड़े जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री भुवनेश यादव जी का स्वागत श्रीमती अंजली चावड़ा (सह सचिव) एवं श्री अविनाश चटर्जी ने किया। श्री वेदव्रत सिरमौर जी का स्वागत श्री राजेश नायक एवं श्री शरद चंद्रढ्ढ द्वारा किया गया। श्री उज्ज्वल पोर्वाल जी का स्वागत श्री संजीव कुमार सोनी एवं श्री खेमराज सेन ने किया। श्री राधाचरण गुप्ता जी का स्वागत श्रीमती इंदिरा जैन द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट