कारोबार
रायपुर, 13 जनवरी। सिपेट रायपुर ने बताया कि सिपेट, रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित संस्थान है जिसमें कौशल विकास कार्यक्रम, तकनीकी सहायता सेवाएं, तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ शोध एवं अनुसन्धान पर भी पूर्ण समर्पित कार्यक्रम संचालित किये जाते है।
सिपेट ने बताया कि तकनीकी सेवाओं के अंतर्गत सिपेट में गुणवत्ता पूर्ण, सामुदायिक स्वास्थ्य के अनुकूल एवं यथोचित लागत में सार्वजानिक एवं निजी क्षेत्र के लिए पैकजिंग मटेरियल का उत्पादन किया जाता है। वही शासकीय आयुर्वेद फार्मेसी प्रदेश के अंतर्गत संचालित समस्त आयुर्वेदिक औषधालय को आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध कराकर जनमानस के उत्तम स्वास्थ्य हेतु अनवरत रूप से कार्य कर रही है।
सिपेट ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त नागरिकों को अनवरत रूप से स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने हेतु सिपेट, रायपुर एवं शासकीय आयुर्वेद फार्मेसी, रायपुर, छ.ग.राज्य शासन के मध्य आयुर्वेदिक दवाओं के पैकजिंग हेतु आवश्यक प्लास्टिक्स जार का उत्पादन कर प्रदाय करने हेतु डॉ. आलोक साहू, प्रधान निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट, रायपुर एवं डॉ. तीजराम राठिया, उप संचालक, शासकीय आयुर्वेद फार्मेसी, रायपुर, छ.ग.राज्य शासन द्वारा करार पर हस्ताक्षर किये गए।
सिपेट ने बताया कि इस अवसर पर दोनों ही संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा वर्तमान में एवं भविष्य में आयुर्वेदिक दवाओं हेतु आवश्यक गुणवत्ता पूर्ण पैकजिंग सामग्री यथासमय प्रदान करने हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की गई। डॉ. विश्वास परिव्राजक सहित अन्य कार्मिक सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।


