कारोबार
कलिंगा विश्वविद्यालय
रायपुर, 13 जनवरी। कलिंगा विश्विद्यालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ उद्योग शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करने एवं भविष्य के लिए तैयार शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर ने हाई टेक एनिमेशन प्रा. लि. के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता से एकीकृत गेम डेवलपमेंट में विशेषज्ञता वाले बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस कार्यक्रम की शुरुआत हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
विश्विद्यालय ने बताया कि इस एमओयू पर उद्योग साझेदार की ओर से श्री चंदन बोस, बिजनेस हेड, हाई टेक एनिमेशन प्रा. लि. तथा विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. संदीप गांधी, कुलसचिव, कलिंगा विश्वविद्यालय ने औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए। यह समझौता तेजी से विकसित हो रहे गेमिंग, एनिमेशन और एआई आधारित तकनीकी क्षेत्रों के लिए कुशल पेशेवरों को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विश्विद्यालय ने बताया कि यह रणनीतिक साझेदारी छात्रों को कंप्यूटर एप्लीकेशंस की मजबूत शैक्षणिक नींव प्रदान करने के साथ-साथ गेम डिज़ाइन, गेम प्रोग्रामिंग, एनिमेशन तकनीकों एवं एआई सक्षम गेम डेवलपमेंट में विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। इस सहयोग के माध्यम से छात्रों को उद्योग आधारित व्यावहारिक अनुभव, वास्तविक परियोजनाओं पर कार्य करने का अवसर, विशेषज्ञ मार्गदर्शन तथा गेमिंग और एनिमेशन उद्योग में उपयोग होने वाली उन्नत तकनीकों तक पहुंच प्राप्त होगी।
विश्विद्यालय ने बताया कि कलिंगा विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम तैयार करने में मदद करेगा, प्रशिक्षण कार्यशालाएँ आयोजित करेगा, छात्रों को इंटर्नशिप दिलाने में सहयोग करेगा और प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराएगा। वहीं, हाई टेक एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड विशेषज्ञों के लेक्चर आयोजित करेगा और विश्वविद्यालय को इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स से जोड़ेगा।


