कारोबार
रायपुर, 9 दिसंबर। रायपुर कॉन्वेंट स्कूल ने बताया कि प्रेरणास्त्रोत मनोरमा कसार की चौथी पुण्यतिथि पर गुढिय़ारी, राजेन्द्रनगर, शिवानंद नगर एवं केन्ट इंटरनेशनल स्कूल झींट में 3 बुजुर्ग महिलाओं जिसमें कसार समाज एवं अन्य समाज की महिलाओं श्रीमती आशा मानव जे.आर दानी उ.म. विद्यालय प्राचार्या 88 वर्ष श्रीमती सुनंदा बाई बोहरे 72 वर्ष, श्रीमती बोधनी बाई साहू 65 वर्ष ,स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।
स्कूल ने बताया कि शाला के आदित्य कसार, सचिव कमल प्रसाद कसार, शाला की प्राचार्या श्वेता वासनिक, रानी शर्मा, विद्यालय की समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्र-छात्राओं द्वारा स्व. श्रीमती मनोरमा कसार के छायाचित्र पर पुष्पांजलि कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा जीवन में माँ की महिमा की व्याख्या की गई।
स्कूल ने बताया कि स्व. मनोरमा कसार की स्मृति में कमल कसार द्वारा छात्राओं को कम शुल्क में शिक्षा की व्यवस्था की गई ताकि छात्राएं भविष्य में प्रगति कर उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें। स्व श्रीमती मनोरमा कसार का संदेश था कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं को अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए उन्हें अलग नहीं छोडऩा चाहिए।


