कारोबार
रायपुर, 9 दिसंबर। नृत्योत्सव-भारतीय शास्त्रीय नृत्यों और प्रदर्शन कलाओं का महोत्सव भव्यता और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ भारतीय नृत्य कला के इंद्रदानुषी रंग मन मोह लिया।
आंध्र एसोसिएशन, रायपुर जो हमेशा भारतीय परंपराओं, संस्कृतियों और रीति-रिवाजों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ने 6 दिसंबर 25 को श्री बालाजी विद्या मंदिर रायपुर में शास्त्रीय नृत्य और प्रदर्शन कला का एक भव्य ग्रैंड शो नृत्योत्सव का आयोजन किया है। उत्सव नाट्योत्सव की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्रार्थना के साथ हुई।
नृत्य प्रतियोगिता में कुल 60 युवा नर्तकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रायपुर शहर के 40 स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाले भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, ओडिसी, कथक और अर्ध शास्त्रीय नृत्य शामिल थे। प्रतियोगिता का निर्णायक भिलाई के प्रख्यात नृत्य गुरु श्री पी.कृष्णा राव, रायपुर के दीपेश होस्केरे और बिलासपुर के नागेश राव द्वारा किया गया। रायपुर शहर की महापौर सुश्री मीनल चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
आंध्र एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जी.स्वामी ने समारोह की अध्यक्षता की। प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आंध्रा एसोसिएशन रायपुर की कार्यकारी समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। अन्य गणमान्य अतिथि श्री के.आचार्युलु, डॉ.बी.रमेश, डॉ. फ्रेनी जे.प्रकाश, आर.मुरली, डी.नागेश। डॉ एम वरलक्ष्मी उपस्थित थे. पूरे शो को सुश्री संध्या राज द्वारा अच्छी तरह से समन्वित किया गया और आंध्र एसोसिएशन की महिला विंग के सदस्यों द्वारा सहायता प्रदान की गई। और श्री बालाजी विद्या मंदिर के शिक्षक।


