कारोबार
रायपुर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ जैन समाज के गौरव जीतो रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित पगारिया जेबीएन 360 बिजऩेस कॉन्क्लेव में अब केवल 10 दिन शेष हैं। 13, 14 और 15 दिसंबर 2025 को जैनाम मानस भवन, रायपुर में होने जा रहा यह भव्य आयोजन प्रदेश की व्यावसायिक दुनिया में एक नया इतिहास रचने को तैयार है। यह पहला अवसर है जब रायपुर में राष्ट्रीय स्तर का ऐसा बिजऩेस कॉन्क्लेव आयोजित होने जा रहा है, जिसमें देशभर से उद्यमी, प्रोफेशनल्स और उद्योग विशेषज्ञ एक मंच पर जुड़ेंगे।
इवेंट डायरेक्टर निकेश बारडिया ने बताया कि रायपुर के इतिहास में पहली बार इस स्तर का बिजऩेस कॉन्क्लेव होने जा रहा है। मुझे इस आयोजन की जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। हम दो दिनों के पावर-पैक्ड बिजऩेस सेशन्स, नॉलेज शेयरिंग, नेटवर्किंग और नए अवसरों से भरपूर एक अनोखा अनुभव देने जा रहे हैं। देशभर से लोग इसमें भाग लेने के लिए आ रहे हैं।
श्री बारडिया ने बताया कि इस आयोजन में बिजऩेस एक्सपो, स्टॉल्स, ब्रांड शोकेस और विविध उद्योगों के लिए नए अवसर प्रस्तुत किए जाएंगे, जिससे सदस्य और प्रतिभागियों को वास्तविक व्यापारिक लाभ प्राप्त होगा।


