कारोबार

रेपो दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का कैट ने किया स्वागत
06-Dec-2025 2:59 PM
रेपो दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का कैट ने किया स्वागत

रायपुर, 6 दिसंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य  अमर पारवानी ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति  ने रेपो दर में 25 बेसिस प्वाइंट (0.25 प्रतिशत) की कटौती की है। इस वर्ष के सहजता चक्र में यह चौथी कटौती है और कुल मिलाकर रेपो दर में 125 बेसिस प्वाइंट की कमी की जा चुकी है। यह कदम बाजार की अपेक्षाओं के अनुरूप है तथा वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों में एक संतुलित और सकारात्मक नीतिगत संकेत है।

 

रेपो दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का कैट स्वागत करता है। इससे व्यवसायियों और उद्योग जगत को सीधा लाभ मिलेगा। आगामी महीनों में होम लोन, बिजनेस लोन, वाहन ऋण एवं अन्य सभी लोन सस्ते होंगे, जिससे व्यापार, उद्योग और उद्यमिता को गति मिलेगी। यह निर्णय बाजार में नकदी प्रवाह बढ़ाएगा और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगा।


अन्य पोस्ट