कारोबार
जॉफ मसाले के संस्थापक आए माहेश्वरी युवा मंडल आयोजन में
रायपुर, 5 नवंबर। माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष रोमिल राठी एवं सचिव परेश भट्टर ने बताया कि मंडल द्वारा 27 नवंबर, 2025 को विमतारा हॉल में एक अत्यंत प्रेरणादायक कार्यक्रम लेट्स टॉक लाइव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जॉफ मसाले के संस्थापक आकाश अग्रवाल जी उपस्थित रहे।
श्री राठी एवं श्री भट्टर ने बताया कि इस संवाद सत्र का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नया जोश भरना और उन्हें जीवन की हर चुनौती का डटकर सामना करने के लिए तैयार करना था। कार्यक्रम का सफल संयोजन निखिल दागा जी ने किया, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी अशोक मूंधड़ा जी ने कुशलतापूर्वक निभाई।
श्री राठी एवं श्री भट्टर ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह था कि यह एक सीधा संवाद कार्यक्रम था, जहाँ आकाश अग्रवाल जी ने अपनी पूरी यात्रा—स्ट्रगल से सक्सेस तक की कहानी—विस्तार से साझा की। उन्होंने उपस्थित करीब 100 युवा साथियों से सीधे संवाद स्थापित किया और उनकी सभी जिज्ञासाओं तथा सवालों को शांत किया।
श्री राठी एवं श्री भट्टर ने बताया कि इस ज्ञानवर्धक सत्र की समाप्ति के पश्चात सभी उपस्थित लोगों के लिए हाईटी की व्यवस्था रखी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी मुख्य रूप से वरुण नत्थानी , निकुंज लखोटिया , अंकुश लखोटिया जी ने संभाली।



