कारोबार

राडा प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन मंत्री से की मुलाकात, विभागीय मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन
02-Dec-2025 2:55 PM
राडा प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन मंत्री से की मुलाकात, विभागीय मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन

 रायपुर, 2 दिसंबर। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ शासन के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप जी से सौजन्य मुलाकात कर परिवहन विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की तथा उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के दौरान राड़ा पदाधिकारियों ने मंत्री श्री कश्यप जी को जानकारी दी कि अक्टूबर माह में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। इस महीने कुल 1 लाख 50 हजार से अधिक वाहनों की सेल दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।

प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया कि अब जबकि आरटीओ की साइट पर वाहन पंजीयन की समस्त प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन हो चुकी है, ऐसे में फिजिकल पेपर क्रञ्जह्र कार्यालय भेजने की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए, जिससे पूरा सिस्टम पेपरलेस और अधिक सुगम हो सके। इस अवसर पर राडा के उपाध्यक्ष श्री कैलाश खेमानी, सचिव श्री विवेक अग्रवाल, कैट के नेशनल वाईस चेयरमैन अमर पारवानी, फाड़ा छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष श्री विवेक गर्ग, फाड़ा के पूर्व अध्यक्ष श्री मनीष राज सिंघानिया, एवं श्री अनिल अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट