कारोबार

साइबर क्राइम पर छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल ने बनाया जागरूक
02-Dec-2025 2:54 PM
साइबर क्राइम पर छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल ने बनाया जागरूक

रायपुर, 2 दिसंबर।  रावतपुरा कॉलोनी स्थित छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल ने बताया कि सोशल मीडिया से हो रही लूटपाट को बंद करने हेतु छोटे-छोटे छात्र छात्राओं द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि लोगों को अनजाने में  फोन का कोई भी बटन नहीं दबाना चाहिए और लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए हर व्यक्ति को साक्षर होना चाहिए। इस नुक्कड़ नाटक को कक्षा पहली, दूसरी एवं तीसरी की छात्र-छात्राओ ने बखूबी निभाया। कक्षा शिक्षिका श्रीमती वीना भोय,श्रीमती पिंकी कर्मकार और प्राचार्या श्रीमती अपर्णा कर्मकार उपस्थित रही।


अन्य पोस्ट