कारोबार
रायपुर, 30 नवंबर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि फाफाडीह शाखा में अंचल का अपना पहला समर्पित एनआरआई डेस्क को उद्घाटित किया गया। इस डेस्क का उद्घाटन श्री पी. अनुप कुमार, महाप्रबंधक, डीपीटीबी, केन्द्रीय कार्यालय मुंबई द्वारा, श्री बी. आर. राम कृष्णा नायक, आंचलिक प्रमुख रायपुर; श्री राज किशोर केरकेट्टा, क्षेत्रीय प्रमुख रायपुर; और श्री आलोक कुमार, शाखा प्रबंधक फाफाडीह की उपस्थिति में किया गया।
बैंक ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य एनआरआई ग्राहकों को विशेष और कुशल बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करना है, जिससे प्रक्रियाएँ अधिक सुगम हों और टर्नअराउंड समय कम हो। यह डेस्क एनआरई/एनआरओ खाता सेवाएँ, रेमिटेंस, निवेश सहायता, नियामकीय मार्गदर्शन तथा तकनीक-सक्षम समाधान प्रदान करती है। यह बैंक की सेवा उत्कृष्टता, बेहतर ग्राहक अनुभव और अपने वैश्विक ग्राहकों के लिए उन्नत सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।


