कारोबार

स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल को देखने उमड़े रायपुरवासी
18-Nov-2025 5:03 PM
स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल को देखने उमड़े रायपुरवासी

  चैरेटी शो ने जरूरतमंद स्कूली बच्चों की संवारी जिंदगी  

रोटरी क्लब ऑफ कॉस्मो दीवाज का आयोजन

रायपुर, 18 नवंबर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दीवाज की ओर से 15 नवंबर को फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल के जो बोलता है, वही होता है चैरिटी शो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हुआ, जहां दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान हर्ष गुजराल ने अपने मज़ेदार किस्सों और तीखे ह्यूमर से सभी का दिल जीत लिया।

 कॉस्मो दीवाज अध्यक्षा अंकिता फार्मानिया, सचिव अश्मित मक्कड़ ने शो को प्यार देने के लिए जताया आभार। कार्यक्रम के सफल संचालन में कॉस्मो दिवास प्रोग्राम चेयरपर्सन शैलजा जैन और शेली गोयल, तथा क्लब के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान गुजराल ने सिंगल लडक़ों की लाइफ, लडक़ा-लडक़ी में कौन बेहतर, रिलेशनशिप की रियलिटी और इंश्योरेंस सेक्टर जैसे रोज़मर्रा के मुद्दों पर पर स्टैंड-अप कॉमेडी किया।

 कॉस्मो दीवाज ने बताया कि उनके पंचलाइन पर दर्शक ठहाके लगाते रहे। शो के दौरान हर्ष की एनर्जी और यूनीक स्टाइल ने दर्शकों को लगातार जोड़े रखा। यह कार्यक्रम पूरी तरह से चैरिटी उद्देश्य के लिए आयोजित किया गया था। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दिवास ने रायपुर टेमरी हैप्पी प्राइमरी स्कूल को गोद लिया है, जहां इस समय 121 बच्चे पढ़ते हैं।

 कॉस्मो दीवाज ने बताया कि इस शो से मिली राशि का उपयोग बच्चों की शिक्षा और सुविधाओं को बेहतर करने में किया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रमों से क्लब को सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।


अन्य पोस्ट