कारोबार
राजकुमार कॉलेज में वार्षिक अंतर्दलीय खेलकूद स्पर्धा
रायपुर, 18 नवंबर। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि ‘वार्षिक अंतर्दलीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2025’ में राजा नभ किशोर चन्द्र सिंह, हिंडोल द्वारा प्रदत्त ‘हिंडोल एथलेटिक कप’ पर बिक्रम दल ने कब्जा किया। दलों की क्रमवार स्थिति इस प्रकार रही- बिक्रम दल- प्रथम (375 अंक), राजपूत दल-द्वितीय (315 अंक), आर्यदल- तृतीय (288 अंक), राणा दल - चतुर्थ (278 अंक)।
कॉलेज ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड एथलीट हेतु प्रदत्त ‘सारंगढ़ कप’ पर बिक्रम दल के नवीन खुंटे ने कब्जा किया। सक्ती के राजा बहादुर लीलाधर सिंह द्वारा प्रदत्त ‘सक्ती फिजिकल ट्रेनिंग कप’ बिक्रम दल को प्राप्त हुआ। पी.टी. व ड्रिल के लिए बिक्रम दल ने विशेष पुरस्कार और आरसीबीएच व पीजीबीएच की बालिकाओं ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया 7 ‘भाला फेंक’ प्रतियोगिता में आर्यदल के लोकेश सिदारने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज ने बताया कि ऊँची कूद प्रतियोगिता में राणा दल के प्रियांशु भाटी ने1.51 मीटर के पूर्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1.52मीटर का नया कीर्तिमान स्थापित किया। बिक्रम दल के नवीन खुंटे ने 800 मीटर,1500 मीटर और 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताओं में पूर्व कीर्तिमान तोड़ते हुए 02:12:85 मिनट (800 मीटर), 05:07:06मिनट (1500 मीटर) और 11:13मिनट(3000 मीटर) के नए कीर्तिमान स्थापित किए।
कॉलेज ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट बिक्रमदल के अयांश अग्रवाल, इंटरमीडिएट बालक वर्ग में आर्यदल के गोविन्द कश्यप व सीनियर बालक वर्ग में राणा दल के पुरान चंद्राकर रहे।


