कारोबार

मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन, प्रैक्टिकल लर्निंग और इंडस्ट्री पार्टनरशिप पर तेलंगाना सरकार संग एमओयू-कलिंगा
17-Nov-2025 2:56 PM
मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन, प्रैक्टिकल लर्निंग और इंडस्ट्री पार्टनरशिप पर तेलंगाना सरकार संग एमओयू-कलिंगा

रायपुर, 17 नवंबर। कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर ने बताया कि स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और फैकल्टी मेंबर्स के लिए प्रैक्टिकल लर्निंग, इंडस्ट्री पार्टनरशिप और मैन्युफैक्चरिंग आधारित इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए तेलंगाना सरकार की टी-वर्क्स के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग  साइन किया है।

विश्वविद्यालय ने बताया कि यह कोलेबोरेशन छत्तीसगढ़ में रियल-वर्ल्ड इंजीनियरिंग के एक्सपोजर को बढ़ाने और इंडस्ट्री-लिंक्ड एजुकेशन को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस पार्टनरशिप के हिस्से के तौर पर, स्टूडेंट्स और फैकल्टी टी-वर्क्स के इनोवेशन प्रोग्राम्स से जुड़ेंगे जो एप्लाइड मैन्युफैक्चरिंग, वैल्यू इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी अपनाने और इंडस्ट्रियल प्रॉब्लम-सॉल्विंग पर फोकस करते हैं।

 

निदेशक डॉ विजयलक्ष्मी ने बताया कि इस साझेदारी से छात्रों को उद्योग से सम्बंधित वाणिज्यिक समस्याओं विनिर्माण के लिए व्यावहारिक डिजाइन में भाग लेने और भारत के विनिर्माण क्षेत्र के लिए प्रासंगिक उभरती प्रौद्योगिकियों से परिचित होने में मदद मिलेगी। यह समझौता ज्ञापन संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों, उद्योग विसर्जन, इंटर्नशिप और औद्योगिक समाधानों के सहयोगात्मक विकास की सुविधा भी प्रदान करता है।

विश्वविद्यालय ने बताया कि टी.वर्क्स फाउंडेशन, तेलंगाना सरकार के रिप्रेजेंटेटिव, जोगिंदर तनिकेला सीनियर एग्जीक्यूटिव- डेवलपमेंट एंड पार्टनरशिप्स सुश्री विप्लवा बोधे और मैनेजर - सस्टेनेबल सिस्टम्स एंड सर्कुलर इनोवेशन डॉ. अनुमेहा वत्स ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह एसोसिएशन भारत के सबसे बड़े प्रोटोटाइपिंग सेंटर और मैन्युफैक्चरिंग-फोकस्ड इनोवेशन और इनक्यूबेशन के बढ़ते हब के तौर पर अपनी भूमिका के साथ तालमेल बिठाता है, जो स्ट्रक्चर्ड प्रोग्राम मेंटरशिप और प्रैक्टिकल इंजीनियरिंग एक्सपर्टीज़ के ज़रिए इंस्टीट्यूशन और इंडस्ट्री को सपोर्ट करता है।


अन्य पोस्ट