कारोबार

पीएनबी मेन ब्रांच रायपुर में रिटेल आउटरिच का कार्यक्रम रहा सफल
17-Nov-2025 2:56 PM
पीएनबी मेन ब्रांच रायपुर में रिटेल आउटरिच का कार्यक्रम रहा सफल

रायपुर, 17 नवंबर। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि मेन ब्रांच, मोती बाग, रायपुर में एक सफल रिटेल आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक की रिटेल ऋण योजनाओं की जानकारी पहुँचाना और ग्राहकों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुमेश कुमार , मुख्य महाप्रबंधक, प्रधान कार्यालय, दिल्ली उपस्थित रहे। साथ ही श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा , मंडल प्रमुख , रायपुर,  श्री मनीष देवबर्मन,  उप अंचल प्रबंधक एवं श्री गजेंद्र कुमार सिंह,  उप अंचल प्रबंधक,  अंचल कार्यालय , रायपुर की गरिमामयी उपस्थिति भी रही, जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रिटेल ऋण खंड के अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया।


अन्य पोस्ट