कारोबार

स्वदेशी संकल्प यात्रा आज से शुरू, देश भर में 25 हजार किमी का सफर करेंगे तय-कैट
16-Nov-2025 3:57 PM
स्वदेशी संकल्प यात्रा आज से शुरू, देश भर में 25 हजार किमी का सफर करेंगे तय-कैट

रायपुर, 16 नवंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, छ.ग. इकाई के चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, श्री विक्रम सिंहदेव, अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी,  राम मंधान, वासु मखीजा, भरत जैन, राकेश ओचवानी, शंकर बजाज एवं कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ -आत्मनिर्भर भारत बनाओ के आह्वान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में देशव्यापी स्वदेशी संकल्प यात्रा की शुरुआत नागपुर से शुरू की गई।

 

श्री पारवानी ने बताया कि प्रथम चरण में यह यात्रा महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली एवं राजस्थान में घूमेगी तथा उसके बाद अन्य राज्यों में भी यह यात्राएँ चलेंगी। यह यात्रा देश भर के विभिन्न राज्यों में लगभग 25 हजार किलोमीटर की यात्रा करेगी । इससे पूर्व जब प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डिजिटल भुगतान का आह्वान किया था तब कैट ने देश के विभिन्न राज्यों में डिजिटल भुगतान यात्रा चलाई थी जो लगभग 22 हजार किलोमीटर की यात्रा तय की थी ।

श्री पारवानी ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा सांसद तथा कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया,  स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री सतीश कुमार तथा तथा किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता विपुल त्यागी द्वारा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


अन्य पोस्ट