कारोबार

चरामेति फाउंडेशन ने बाल दिवस पर बच्चों संग बांटीं खुशियां-ओझा
15-Nov-2025 3:53 PM
चरामेति फाउंडेशन ने बाल दिवस पर बच्चों संग बांटीं खुशियां-ओझा

रायपुर, 15 नवंबर। चरामेति फाउंडेशन के राजेंद्र ओझा ने बताया कि चरामेति बाल सेवा के अंतर्गत चरामेति फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस के दिन भाटागांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 6 में आने वाले प्रत्येक बच्चों को ड्राइंग बुक एवं कलर पेन प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बच्चों के बौद्धिक विकास को ध्यान में रखते हुए हिन्दी - अंग्रेजी वर्णमाला,   पशु - पक्षी, जोड़, गुणा - भाग आदि के चार्ट एवं सांप सीढी, लूडो जैसी खेल सामग्री आंगनबाड़ी केंद्र को दी गई।

श्री ओझा ने बताया कि  संस्था के राजेंद्र ओझा ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम अमृतलाल अग्रवाल, सुनीला बेन पंड्या, डॉ. मृणालिका ओझा, माणिक विश्वकर्मा, मेहुल भाई पटेल, जी. पी. अखिलेश, बी. के. नंदा आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।  आंगनबाड़ी के बच्चों चाहिती, लावण्या, रुद्राक्ष, कौशल आदि ने जहां खुशी व्यक्त की वहीं पर्यवेक्षक प्रतिमा एवं प्रभारी मंजू सोनकर ने आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट