कारोबार

पूर्ण आत्मविश्वास के साथ सभी मुश्किलों को परास्त करें और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें-गुरु खुशवंत साहेब
15-Nov-2025 3:49 PM
पूर्ण आत्मविश्वास के साथ सभी मुश्किलों को परास्त करें और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें-गुरु खुशवंत साहेब

कलिंगा विवि वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों के रंगारंग कार्यक्रम ने सबका मन लुभाया

रायपुर, 15 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के अवसर पर 13 नवंबर 2025 को कलिंगा उत्सव-2025 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गीत-संगीत, डांस और फैशन शो की मनमोहक प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया। विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव कलिंगा उत्सव के आयोजन में मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब, छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री थे।

 विश्वविद्यालय ने बताया कि वार्षिकोत्सव का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथियों के स्वागत के उपरांत कलिंगा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने वार्षिकोत्सव कलिंगा उत्सव -2025-26 के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि -वार्षिकोत्सव का आयोजन करना विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धि का क्षण होता है। विद्यार्थियों के लिए यह खुशी का पल जीवन के यादगार अवसरों में एक होता है। कलिंगा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने और विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. संदीप अरोरा, उप-कुलाधिपति डॉ. सज्जन सिंह, कुलपति डॉ. आर. श्रीधर, महानिर्देशक डॉ. बायजू जॉन, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी के साथ समस्त गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

 विश्वविद्यालय ने बताया कि गुरु खुशवंत साहेब, छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और अनुसूचित जाति विकास के मंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए आप सभी कड़ी मेहनत करें। पूर्ण आत्मविश्वास के साथ जीवन में आने वाली सभी मुश्किलों को परास्त करें और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें। उन्होंने वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट