कारोबार
रायपुर, 15 नवंबर। दीवाली मे चिकित्सकों की अनुपलब्धता व मरीजों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए प्रदेश के सर्वप्रथम व निजी बर्न सेंटर कालडा प्लास्टिक कॉस्मेटिक एवं बर्न सेंटर के संचालक तथा अंचल के सुविख्यात प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सुनील कालडा ने नि:शुल्क प्राथमिक उपचार व सलाह की व्यवस्था की।
डॉ. सुनील कालडा ने बताया कि पचपेढी नाका, धमतरी रोड, कलर्स माल के पास व जी. ई. रोड, राजकुमार कॉलेज के सामने स्थित अस्पताल में की थी. जिसमे डॉ. सुनील कालडा ने पटाखो से झुलसे 100 लोगो का नि:शुल्क उपचार किया, पिछली बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा मरीज आए, किसी के हाथ में अनार फट गया तो किसी के हाथ में चकरी फट गई जिससे चेहरे जले तो किसी का हाथ. पटाखे कई बार अपेक्षाकृत जल्दी फट गया।
डॉ. सुनील कालडा विगत 35 वर्षो से पटाखों से झुलसे लोगों का निशुल्क इलाज कर रहे है. इसलिए डॉ. सुनील कालड़ा को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है डॉ. कालड़ा ने अपील की है कि दीवाली में मिठाईयां की जगह पौधे देवें।


