कारोबार

दल्लू और जगन ने 39 घंटे में 600 किमी सायक्ंिलग से असाधारण सहनशक्ति, कौशल और दृढ़ संकल्प दर्शाया
13-Nov-2025 2:35 PM
दल्लू और जगन ने 39 घंटे में 600 किमी सायक्ंिलग से असाधारण सहनशक्ति, कौशल और दृढ़ संकल्प दर्शाया

 रायपुर रैंडोन्यूर्स का आयोजन

रायपुर, 13 नवंबर। आडैक्स इंडिया रैंडोन्यूर्स (एआईआर) के स्थानीय आयोजक रायपुर रैंडोन्यूर्स के संचालक दीपांशु जैन ‘द बाइसिकल हब’ ने बताया कि ‘‘बीआरएम 600’’ का आयोजन 600 किलोमीटर की साहसिक साइकिलिंग का आयोजन किया था। यह प्रतियोगिता ’ब्रेवेट डी रैंडोन्यूर्स मोंडियाक्स’ के अंतर्गत होती है।

श्री जैन ने बताया कि एसआर याने सुपर रैंडोन्यूर्स बनने के लिए, साइकिल चालक को एक ही कैलेंडर वर्ष में निर्धारित समय सीमा में 200 किमी 13.30 घंटे, 300 किमी 20 घंटे, 400 किमी के लिए 27 घंटे और 600 किमी साइकिलिंग 40 घंटे में पूर्ण करनी होती है।

श्री जैन ने बताया कि सीए दल्लू जैन और जगन मोहन रेड्डी ने एसआर बनने के लिए 600 किमी सायक्लिंग 39 घंटे में पूर्ण करके असाधारण सहनशक्ति, कौशल और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया जबकि इस हेतु 40 घंटे की सीमा निर्धारण थी। उनके मार्ग में रायपुर से सोहेला, रायपुर से राजनांदगांव और वापस रायपुर तक का मनोरम और चुनौतीपूर्ण मार्ग शामिल था । इस एंड्योरेंस साइकिलिंग का मार्ग रायपुर से सोहेला, पुन: सोहेले से रायपुर 400 कि.मी., एवं आगे के 200 किमी रायपुर से राजनांदगांव और वापसी रायपुर पहुंचने का था।

 

श्री जैन ने बताया कि उन्हें पूरा दिन-रात सायक्लिंग करने थी, सोहेला से रायपुर के रास्ते में घने अंधेरे रास्ते, तेज हवा एवं जंगल में बीच से गुजरते ठंडे रास्ते में सायक्लिंग कर अपने जोश को बरकार रखते हुए ये दोनो सायकल सवार इस शानदार रोचक सायक्लिंग को सम्पन्न कर एस आर का खिताब अपने नाम किया।

श्री जैन ने बताया कि इस तरह रायपुर को दो नये सुपर रेैंडोन्यूर्स मिल गये । उनकी उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत समर्पण को दर्शाती है, बल्कि हमारे क्षेत्र में धीरज साइकिलिंग की भावना को भी बढ़ाती है। हमें उनकी उपलब्धि पर गर्व है और हम ऐसे उल्लेखनीय मील के पत्थर हासिल करने का लक्ष्य रखने वाले अन्य साइकिल चालकों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी।


अन्य पोस्ट