कारोबार

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का जिला स्तरीय विशेष शिविर 14 को
13-Nov-2025 2:33 PM
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का जिला स्तरीय विशेष शिविर 14 को

रायपुर, 13 नवंबर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि‘वित्तीय समावेशन और आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को सशक्त बनाने हेतु एक जिला स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 14 नवंबर को सिटी सेंटर मॉल, द्वितीय तल, हर्षद रेस्टोरेंट, तरेंगा रोड, भाटापारा (छ.ग.) में सुबह 10 बजे आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के कृषि से जुड़े विभिन्न वर्गों विशेषकर किसानों तथा स्व सहायता समूह को बैंकिंग सुविधाओं एवं ऋण योजनाओं से जोडऩा है।

बैंक ने बताया कि इस अवसर पर बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे पोल्ट्री फॉर्म, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, पीएमएफएमई, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान साथी, खाद्य प्रसंस्करण, संबंद्ध कृषि वित्त तथा कृषि बुनियादी वित्त आदि की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन बैंक की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जिसके माध्यम से वह ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय सुलभता को बढ़ावा दे रहा है।


अन्य पोस्ट