कारोबार
कोर्टयार्ड बाय मैरियट ने लाया विशेष फूड फेस्टिवल
रायपुर, 12 नवंबर। कोर्टयार्ड बाय मैरियट रायपुर के जनरल मैनेजर साकेत वर्मा ने बताया कि रायपुर किचन लेकर आया है दावत-ए-रायपुर: अ नवाबी अफेयर नवंबर 2025 कोर्टयार्ड बाय मैरियट रायपुर आपको नवाबी स्वाद और लखनऊ की तहज़ीब का अनुभव करा रहा है।
श्री वर्मा ने बताया कि दावत-ए-रायपुर: अ नवाबी अफेयर में, जो 8 से 16 नवंबर तक रायपुर किचन में चल रहा है। हाल ही में यूनेस्को ने लखनऊ को क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी का दर्जा देकर सम्मानित किया है। इसी प्रेरणा से यह फूड फेस्टिवल लखनऊ की शाही रसोई के स्वाद, कला और परंपरा को आपके करीब लाता है जहाँ हर पकवान में तहज़ीब है, हर खुशबू में विरासत, और हर स्वाद में नवाबी अंदाज़।
श्री वर्मा ने बताया कि रायपुर किचन में इस शाही दावत का हिस्सा बनें, जहाँ खुशबू, स्वाद और मेहमाननवाज़ी का संगम आपका इंतज़ार कर रहा है।


