कारोबार
रायपुर, 11 नवंबर। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीरियर डिज़ाइनर्स रायपुर सेंटर की नई समिति का का शपथ ग्रहण एक निजी होटल में आयोजित किया गया। इसमें लोकेश चंद्राकर ने रायपुर सेंटर के चेयरपर्सन (तीन वर्ष के लिए) पद की शपथ ग्रहण की। उन्होंने अपने विजऩ को साझा करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के अधिक से अधिक आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिज़ाइनर्स और ट्रेड प्रोफेशनल्स को रायपुर सेंटर से जुड़ें।
श्री चंद्राकर ने बताया कि कार्यक्रम में जयपुर के अंशुमान शर्मा और विशाखापट्टनम के आदित्य खंबंपाटी ने नई कार्यकारिणी समिति को शपथ दिलाई। रायपुर के पूर्व चेयरमैन अतुल देशपांडेके उत्कृष्ट नेतृत्व और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। नई कार्यकारिणी समिति रूचि सेठ निर्वाचित अध्यक्ष,अमित पुवार सचिव, हितेश ओसवाल कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी में स्वप्निल जग्गी,अमन अग्रवाल, सलाहकार समिति में राजकुमार प्रजापति, नवीन शर्मा,शिल्पी सोनार। रूचि सेठ ने कहाएजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट हमारे राज्य के डिज़ाइन सेक्टर की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
श्री चंद्राकर ने बताया कि जयपुर से आए आयुष कासलिवाल ने भारतीय कारीगरों पर एक प्रेरणादायक प्रस्तुति दी, जिसने भारतीय डिज़ाइन और हस्तकला की गहराई एवं सौंदर्य को दर्शाया।कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक सदस्य एवं अतिथि उपस्थित रहे।


