कारोबार
रायपुर, 9 नवंबर। 23वीं स्टेग ग्लोबल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि सीनियर पुरुष वर्ग में विशाल डेकाटे, जुनियर बालक वर्ग में अर्जुन मल्होत्रा, जुनियर एवं कैडेट बालिका वर्ग में समाया पांडे तथा कैडेट बालक वर्ग में हर्षवर्धन सिंह विजेता बने।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से दिनांक 04 से 07 नवंबर 2025 तक 23वीं स्टेग ग्लोबल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2025 में कल अंतिम दिन सीनियर पुरुष एकल वर्ग तथा जुनियर (अंडर-17) एवं कैडेट (अंडर-13) बालक एवं बालिका एकल वर्ग संपन्न हुयी।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि कल सीनियर पुरुष एकल वर्ग तथा जुनियर (अंडर-17) एवं कैडेट (अंडर-13) बालक एवं बालिका एकल वर्ग प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायपुर के सहायक महाप्रबंधक श्री सुनित कुमार राणा जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग के पूर्व इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी श्री पंकज सतपती जी ने किया।


