कारोबार

27वीं सबजूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ने 1 रजत और 2 कांस्य जीते
09-Nov-2025 10:04 PM
27वीं सबजूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ने 1 रजत और 2 कांस्य जीते

रायपुर, 9 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.प्रकाश ने बताया कि छत्तीसगढ़ वीर कुमार गुप्ता ने एपी व्यक्तिगत मुकाबले में रजत पदक, स्नेहा यादव ने फॉयल व्यक्तिगत मुकाबले में कांस्य पदक तथा एपी टीम इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया।   मणिपुर की राजधानी इंफाल में आयोजित 27 वीं सब –जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग (तलवारबाजी) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 03 से 08 नवम्बर 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों ने प्रतिनिधित्व। किया।

श्री प्रकाश ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के एपी बालक व्यक्तिगत मुकाबले में वीर कुमार गुप्ता ने छत्तीसगढ़ राज्य को रजत पदक दिलाया। वीर कुमार गुप्ता ने अपने व्यक्तिगत मुकाबले में केरला, कर्नाटक , बिहार तथा गुजरात के प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को हराते हुए फायनल में प्रवेश किया। फायनल मुकाबले में मणिपुर के प्रतिद्वंदी खिलाड़ी से 9–15 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा इसी के साथ द्वितीय स्थान पर रहते हुए रजत पदक पर हासिल किया। फॉयल बालिका व्यक्तिगत मुकाबले में स्नेहा यादव ने छत्तीसगढ़ को कस्य पदक दिलाया। स्नेहा यादव ने  चंडीगढ़ , पंजाब, हरियाणा, मणिपुर के प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाया लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में हरियाणा के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा तथा तीसरे स्थान में रहते हुए कांस्य पदक से संतुष्ट करना पड़ा।

श्री प्रकाश ने बताया कि छत्तीसगढ़ को तीसरा एवं अंतिम पदक एपी बालक टीम ने कांस्य पदक के रूप में दिलाया।  एपी बालक टीम में वीर कुमार गुप्ता, श्रेयांश गुप्ता, देवाशीष साहू एवं भौमिक यादव ने  टीम का प्रतिनिधित्व किया।


अन्य पोस्ट