कारोबार

सेवाओं की गुणवत्ता एवं व्यवसायिक प्रगति का मूल्यांकन करने कार्यपालक निदेशक रायपुर में
08-Nov-2025 3:30 PM
सेवाओं की गुणवत्ता एवं व्यवसायिक प्रगति का मूल्यांकन करने कार्यपालक निदेशक रायपुर में

बैंक ऑफ बड़ौदा 
रायपुर, 8 नवंबर।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बताया कि कार्यपालक निदेशक लाल सिंह का रायपुर अंचल में आगमन आज प्रस्तावित है। अपने इस दौरे के दौरान श्री सिंह कई महत्वपूर्ण  बैंकिंग गतिविधियों का सम्पादन करेंगे  एवं प्रमुख व्यावसायिक ग्राहकों से भेंट करेंगे तथा बैंक की सेवाओं की गुणवत्ता एवं व्यवसायिक प्रगति का व्यापक मूल्यांकन करेंगे।

बैंक ने बताया कि रायपुर अंचल बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मध्य भारत के प्रमुख अंचलों में से एक है, जहाँ बैंक की 212 शाखाएँ ग्रामीण, अर्ध-शहरी एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित हो रही हैं। इस अंचल में बैंक के माध्यम से विभिन्न बैंकिंग गतिविधियों सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम  योजनाएँ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,स्टैंड-अप इंडिया योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाअटल पेंशन योजन,डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना,वित्तीय समावेशन, लघु एवं सीमांत किसानों को ऋण सुविधा, महिला सशक्तिकरण तथा स्व-सहायता समूहों ,को सहयोग जैसे विविध कार्य किए जा रहे हैं। 

 

बैंक ने बताया कि ाी सिंह अपने दौरे के दौरान इन योजनाओं के कार्यान्वयन का अवलोकन करेंगे और  साथ ही  व्यावसायिक विकास की रणनीतियाँ, नवीन डिजिटल उत्पादों का प्रसार, वित्तीय साक्षरता, कृषि ऋण वितरण में सुधार, तथा ग्राहक संतुष्टि में वृद्धि जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे । 

बैंक ने बताया कि अपने प्रवास के दौरान श्री सिंह बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा आयोजित किसान मेला एवं ग्राहक बैठक में भी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित किसानों, स्व-सहायता समूहों और लघु उद्यमियों को संबोधित करेंगे तथा उन्हें भारत  सरकार  की बैंक संबंधी विभिन्न योजनाओं एवं हमारे बैंक के उनमें  भागीदारीके संबंध में जानकारी देंगे। कार्यक्रम के दौरान चयनित लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। 

बैंक ने बताया कि श्री सिंह का यह दौरा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सभी कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए प्रेरणादायक, मार्गदर्शक और उत्साहवर्धक सिद्ध होगा। इससे बैंक की सेवाओं के विस्तार, ग्राहक हितैषी पहलों  तथा क्षेत्र के आर्थिक विकास में नयी ऊर्जा का संचार होगा।


अन्य पोस्ट