कारोबार
रायपुर, 8 नवंबर। आंजनेय यूनिवर्सिटी ने बताया कि विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रीय वन हेल्थ मिशन के अंतर्गत आयोजित IDEA-ONE: National One Health Hackathon 2025 में विश्वविद्यालय की दो टीमों का चयन हुआ है। इनमें से टीम Mediconnect को सेंट्रल ज़ोन का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्रैंड फिनाले के लिए नई दिल्ली में 20 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले अंतिम चरण में आमंत्रित किया गया है।
यूनिवर्सिटी ने बताया कि टीम में शिवांक पांडे (टीम लीडर), बी.टेक. तृतीय सेमेस्टर, चिराग कश्यप (को-लीडर), बी.टेक. तृतीय सेमेस्टर, शबाना यास्मिन, बी.टेक. तृतीय सेमेस्टर , नोमिता हिरवानी, बी.टेक. तृतीय सेमेस्टर, एशिता भावे, बी.फार्मा तृतीय सेमेस्टर शामिल हैं।यह हैकथॉन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित राष्ट्रीय वन हेल्थ मिशन की एक पहल है, जिसका उद्देश्य मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य को एकीकृत करना तथा बहुआयामी तकनीकी एवं सामुदायिक समाधान विकसित करना है।
यूनिवर्सिटी ने बताया कि कुलपति डॉ टी रामाराव ने चयनित टीम को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय को गर्व है कि उसके विद्यार्थी देश के स्वास्थ्य सुरक्षा के इस नवाचार अभियान में योगदान दे रहे हैं। टीम का मार्गदर्शन अंजु पांडे, सहायक प्राध्यापक तथा श्री लक्ष्य नमदेव, सहायक प्राध्यापक, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग ने किया।


