कारोबार

23वीं स्टेग ग्लोबल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में समाया बनी विजेता
08-Nov-2025 3:15 PM
23वीं स्टेग ग्लोबल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में समाया बनी विजेता

रायपुर, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित 23वीं स्टेग ग्लोबल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2025 में यूथ अंडर-19 (यूथ) बालक एवं बालिका एकल वर्ग तथा यूथ अंडर-15 (सब जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग कल सम्पन्न हुयी। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर जादवानी  थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की तकनीकि समिति के चेयरमेन अरविंद कुमार शर्मा  ने किया। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव सार्थक शुक्ला, सह सचिव  प्रेमराज जाचक, अयोजन सचिव विनय बैसवाड़े,  मुख्य निर्णायक विमल नायर एवं प्रदीप जोशी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट