कारोबार
रायपुर, 7 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि कंप्यूटर विज्ञान विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा 30-31 अक्टूबर को स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ एंड ट्रांसफ़ॉर्मेशन फ़ॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
विश्वविद्यालय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ओ. पी. व्यास, निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान , नया रायपुर, तथा डॉ. संजय कुमार, प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग थे। भारत और विदेश की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रख्यात प्रोफेसरों और शोधकर्ताओं ने सम्मेलन के दौरान अपने विचारों और अनुसंधान संबंधी जानकारियाँ साझा की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
विश्वविद्यालय ने बताया कि उद्घाटन समारोह में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर, निदेशक जनरल डॉ. बायजू जॉन, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी, विभागाध्यक्ष डॉ. ओ. पी. देवांगन तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। तकनीकी सत्रों के दौरान मुख्य वक्ताओं — डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. क्रांति कुमार देवांगन और डॉ. शहनवाज़ अंसारी — ने वर्तमान युग में नए ऊर्जा स्रोतों और नवीन रणनीतियों को अपनाने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उभरती प्रौद्योगिकियों के प्रभावी उपयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाना अत्यंत आवश्यक है।
विश्वविद्यालय ने बताया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के कई वरिष्ठ प्रोफेसर और शोधार्थियों ने विभिन्न तकनीकी सत्रों में भाग लिया। इस सम्मेलन के लिए कुल 768 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से चयनित प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन श्री रितेश तिवारी (बीसीएस एआईएमएलसीएस, पंचम सेमेस्टर) और सुश्री जसलीन कौर (बीटीसीएस, पंचम सेमेस्टर), कंप्यूटर विज्ञान विभाग से, ने किया। तकनीकी सत्रों का समन्वयन सहायक प्राध्यापक डॉ. कमलेश कुमार यादव, सुश्री आकांक्षा सोय और श्री शिवम ओझा द्वारा किया गया।


