कारोबार

छग सिल्वर होलसेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसो. दिवाली मिलन समारोह रहा सौहार्द, एकता और उत्सव का प्रतीक
06-Nov-2025 2:49 PM
 छग सिल्वर होलसेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसो. दिवाली मिलन समारोह रहा सौहार्द, एकता और उत्सव का प्रतीक

दुर्ग, 6 नवम्बर। छत्तीसगढ़ सिल्वर होलसेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि जो छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन का सदस्य संगठन है, के तत्वावधान में दुर्ग, भिलाई, भानुप्रतापपुर, दल्ली राजहरा, कवर्धा एवं गंडई सिल्वर होलसेल एसोसिएशनों द्वारा संयुक्त रूप से भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन The Roman Park, Best Wedding Destination Hotel,  दुर्ग में किया गया। यह कार्यक्रम सौहार्द, एकता और उत्सव का प्रतीक रहा, जिसमें प्रदेशभर के सिल्वर व्यापारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में व्यापारिक एकता, पारस्परिक सहयोग और संगठन की मजबूती पर विशेष चर्चा हुई। 

 

एसोसिएशन ने बताया कि समारोह में सर्वसम्मति से पारित विभिन्न विषयों और निर्णयों को सभी सदस्यों ने स्वीकार किया। एसोसिएशन ने समस्त व्यापारिक भाइयों से अपील की है कि सभी निर्णयों एवं नियमों का पालन पूरी निष्ठा से करें, ताकि संगठन की एकता और मजबूती सच्चे अर्थों में दिखाई दे सके।  कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी जिलों की आयोजन समितियों और उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।


अन्य पोस्ट