कारोबार

एनएमडीसी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 सत्यनिष्ठा को साझा जिम्मेदारी के रूप में मनाया
04-Nov-2025 3:23 PM
एनएमडीसी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 सत्यनिष्ठा को साझा जिम्मेदारी के रूप में मनाया

हैदराबाद, 4 नवंबर। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने बताया कि हैदराबाद में अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में एक उत्साहपूर्ण समापन समारोह के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का सफल आयोजन किया । एक सप्ताह तक मनाए गए इस आयोजन के दौरान इस वर्ष की थीम सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी प्रतिध्वनित होती रही, जो पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक उत्कृष्टता के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को प्रेरित करती है ।

एनएमडीसी ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वीएडब्ल्यू) दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को शुरू हुआ, जिसमें एनएमडीसी की परियोजनाओं और कार्यालयों में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा सहित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं और डिजिटल जागरूकता अभियान जैसी आकर्षक गतिविधियों की एक श्रृंखला शामिल थी । वीएडब्ल्यू थीम के अनुरूप, एनएमडीसी ने तीन माह का जागरूकता अभियान शुरू किया, जो 18 अगस्त, 2025 को प्रारंभ हुआ और 17 नवंबर, 2025 तक जारी रहेगा।

 

एनएमडीसी ने बताया कि इस पहल के हिस्से के रूप में, नैतिक प्रथाओं और सतर्कता-तंत्र की समझ बढ़ाने के लिए भारत सरकार के वर्तमान में कार्यरत और सेवानिवृत्त कार्मिकों द्वारा कपैसिटी बिल्डिंग कार्यक्रमों सहित विभिन्न सत्र आयोजित किए जा रहे हैं । अभियान के तहत इस वर्ष शुरू किया गया एक प्रमुख घटक द्ब-त्रह्रञ्ज मॉड्यूल है, जिसके माध्यम से एनएमडीसी के अधिकारी सतर्कता प्रशासन के विभिन्न पहलुओं पर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।

एनएमडीसी ने बताया कि संगठन से परे सत्यनिष्ठा के संदेश को प्रसारित करने के लिए, एनएमडीसी ने मेजबान समुदायों और हितधारकों को शामिल करते हुए अपने परियोजना स्थलों पर ग्राम सभाओं का भी आयोजन किया । 1 नवंबर, 2025 को समापन समारोह में मेजर जनरल अजय मिश्रा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश उप क्षेत्र मुख्य वक्ता थे।


अन्य पोस्ट