कारोबार

डॉ. रमन के नेतृत्व में नया विस भवन विकास, विश्वास और संकल्प का बनेगा प्रतीक-सतीश
04-Nov-2025 3:22 PM
डॉ. रमन के नेतृत्व में नया विस भवन विकास, विश्वास और संकल्प का बनेगा प्रतीक-सतीश

दुर्ग चेंबर शपथग्रहण के मुख्य आतिथ्य का न्यौता

रायपुर, 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि उनके नेतृत्व में चेम्बर प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके निवास में स्नेहभेंट कर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतिथ्य में नवीन विधानसभा भवन लोकार्पण के स्वर्णिम क्षण का साक्षी बनने के लिए लोकार्पण समारोह में छत्तीसगढ़ चेम्बर को आमंत्रित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का आभार व्यक्त कर साधुवाद ज्ञापित किया।

श्री थौरानी ने बताया कि चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दुर्ग इकाई के आगामी शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, चेम्बर के स्नेहिल आमंत्रण को माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

श्री थौरानी ने बताया कि नवीन विधानसभा भवन लोकार्पण एवं राज्योत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की धरती पर विकास का नया अध्याय जुड़ गया है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14,263.57 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर प्रदेश को अभूतपूर्व सौगात दी। इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश के बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, परिवहन, व्यापार, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास को नई गति और दिशा मिलेगी।

 

श्री थौरानी ने बताया कि नवीन विधानसभा भवन लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है। यह भव्य भवन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह जी के नेतृत्व में लोकतंत्र के मर्यादा, विकास, विश्वास और संकल्प का प्रतीक बनेगा साथ ही जनसेवा और सुशासन का नया अध्याय लिखेगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन प्रदेश के नागरिकों के जनआशा व जनआकांक्षाओं का केंद्र हैं। इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, सलाहकार-संजय रूंगटा, उपाध्यक्ष-शिव चंद्राकर, मंत्री-दीपक चोपड़ा, जवाहर लाल जैन, दुर्ग इकाई अध्यक्ष -अनूप गटागट, चेयरमेन- किशोर जैन, सदस्य मनोज अग्रवाल, पोषण साहू, आशीष सक्सेरिया एवं विपुल साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट