कारोबार
रायपुर, 4 नवंबर। जय श्री कृष्णा जय उमा महेश माहेश्वरी महिला समिति समिति की अध्यक्षा प्रगति कोठारी एवं सचिव कल्पना राठी ने बताया कि गोपाल मंदिर द्वारा गोपाष्टमी एवं गौधन पर्व पर सामूहिक गौदान का भव्य आयोजन श्री गोकुल चंद्रमा जी मंदिर, बुढ़ापारा में सामूहिक गौदान का सुंदर और श्रद्धामय आयोजन किया गया।
श्रीमती कोठारी एवं श्रीमती राठी ने बताया कि मंदिर के मुखिया जी ने अत्यंत विधि-विधान से गौमाता की पूजा-अर्चना करवाई और समिति की महिलाओं के साथ सामूहिक गौदान संपन्न करवाया। इस अवसर पर गौमाता के लिए श्रृंगार, वस्त्र, चांदी के खुर, चांदी के सिंग, चांदी की पूंछ, खाने के लिए चारा, भूसी, गुड़, केला, 10 धामें, बाल्टी, गले की घंटी तथा नगदी राशि आदि सामग्री श्रद्धा पूर्वक अर्पित की गई। पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति, श्रद्धा और सेवा की अद्भुत भावना देखने को मिली।
श्रीमती कोठारी एवं श्रीमती राठी ने बताया कि सभी महिलाओं ने मिलकर गौमाता की आरती उतारी और गौधन पर्व के माध्यम से समाज में सेवा, एकता और संस्कार का संदेश दिया। इस अवसर पर गोपाल मंदिर समिति की सदस्याएँ एवं कार्यकारिणी सखियाँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। गौमाता हमारी संस्कृति और समृद्धि की प्रतीक हैं। सामूहिक गौदान से हम सभी को सेवा, सहानुभूति और संस्कार का अमूल्य संदेश मिलता है।


