कारोबार

रजत जयंती पर चेंबर ने जीएसटी 2.0 के लिये प्रधानमंत्री का जताया आभार
03-Nov-2025 2:57 PM
रजत जयंती पर चेंबर ने जीएसटी 2.0 के लिये प्रधानमंत्री का जताया आभार

रायपुर, 3 नवंबर। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिवादन किया।

श्री थौरानी ने बताया कि महामंत्री अजय भसीन, और कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया सहित चेंबर के पदाधिकारीगण, विभिन्न व्यापारिक संघों के प्रमुख और बड़ी संख्या में व्यापारीगण जीएसटी मंच के समीप कतारबद्ध खड़े रहे और पूरे 2 घंटे से अधिक धैर्यपूर्ण इंतजार के बाद, चेंबर के लगभग 650 से अधिक व्यापारियों ने प्रधानमंत्री जी का गर्मजोशी से अभिवादन किया।

 

श्री थौरानी ने बताया कि चेंबर ने प्रधानमंत्री  का जीएसटी में किए गए महत्वपूर्ण सुधारों के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने प्रदेश के 12 लाख से अधिक व्यापारियों की ओर से जीएसटी प्रणाली में और अधिक सरलता, पारदर्शिता तथा व्यापारी-हितैषी बदलावों को लागू करने हेतु जीएसटी 2.0 के लिए धन्यवाद दिया। यह जीएसटी 2.0 व्यापारियों के लिए व्यवसाय को और सुगम बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी व्यापारियों के इस विशाल समूह को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन सहर्ष स्वीकार किया।


अन्य पोस्ट