कारोबार

बालको पैवेलियन में सामुदायिक विकास-गाथा देखने उमड़ी भीड़
03-Nov-2025 2:55 PM
बालको पैवेलियन में सामुदायिक विकास-गाथा देखने उमड़ी भीड़

छत्तीसगढ़ का रजत जयंती समारोह रायपुर में

रायपुर, 3 नवंबर। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड ने बताया कि वेदांता समूह की इकाई, गर्व के साथ राष्ट्र और राज्य के सतत विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के विजऩ को साकार करते हुए बालको छत्तीसगढ़ के औद्योगिक शक्ति और सामाजिक विकास में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दे रहा है।

बालको ने बताया कि रायपुर में आयोजित राज्य के रजत जयंती समारोह में बालको ने अपने पैवेलियन के माध्यम से एल्यूमिनियम निर्माण प्रक्रिया, नंदघर, बालको मेडिकल सेंटर एवं बालको अस्पताल और सामुदायिक विकास की विभिन्न परियोजनाओं को प्रदर्शित की है। साठ वर्षों की यात्रा में बालको ने न केवल उद्योग जगत में उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि आसपास के 125 गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और आधारभूत संरचना विकास के जरिए 2 लाख से अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। सतत विकास की दिशा में सरकार, समाज और समुदायों के साथ मिलकर एक आत्मनिर्भर और प्रगतिशील भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।


अन्य पोस्ट