कारोबार

सेवा अध्ययन को वास्तविक रूप में कलिंगा विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शित
01-Nov-2025 2:53 PM
सेवा अध्ययन को वास्तविक रूप में कलिंगा विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शित

स्वच्छता ही सेवा अभियान 5.0

रायपुर, 1 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि शिक्षा संकाय द्वारा शिक्षा मंत्रालय के विशेष अभियान 5.0 एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक माह तक चलने वाले स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि अभियान के अंतर्गत विद्यालयों एवं विश्वविद्यालय परिसर में सफाई अभियान, पेंटिंग एवं श्वेत-रंगाई कार्य, पौधारोपण, जागरूकता रैली तथा सामुदायिक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान में बी.एड. विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने पूरे उत्साह से विद्यालयों की दीवारों की रंगाई, बगीचों की सुंदरता बढ़ाने, तथा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन व पर्यावरणीय जागरूकता के कार्यक्रमों में भाग लिया। विद्यार्थियों ने सेवा-अध्ययन की भावना को वास्तविक रूप में प्रदर्शित किया।

 

विश्वविद्यालय ने बताया कि एनएसएस इकाई एवं एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स ने भी सक्रिय भागीदारी करते हुए प्लास्टिक संग्रह, भित्ति चित्रण, स्वच्छता-आधारित प्रतियोगिताएँ तथा जन-जागरूकता रैली आयोजित कीं। अभियान के दौरान  कबाड़ बिक्री से प्राप्त हुई राशि, जिसका उपयोग रंगाई-सफाई सामग्री, पौधारोपण, एवं अन्य स्वच्छता कार्यों में किया गया। कार्यक्रम की झलकियाँ विश्वविद्यालय के आधिकारिक सोशल-मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर #SwachhBharat #SwachhtaHiSeva #SpecialCampaignz.® हैशटैग के साथ साझा की गईं तथा गतिविधियाँ स्थानीय समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुईं।

विश्वविद्यालय ने बताया कि प्रो. डॉ. श्रद्धा वर्मा, डीन, शिक्षा संकाय, ने कहा कि ऐसे अभियान विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व, टीम भावना और पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा, हम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ की भावना के अनुरूप ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा स्वच्छता, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामुदायिक सहभागिता को अपनी संस्थागत संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाए हुए हैं।


अन्य पोस्ट