कारोबार
रायपुर, 31 अक्टूबर। रायपुर कान्वेट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्षत्रिय वंश के प्रणेता राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर तीन दिवसीय वार्षिक क्रीडा उत्सव का आयोजन रायपुर कान्वेट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनता कॉलोनी गुढिय़ारी, न्यू राजेन्द्र नगर, अमलीडीह रोड शिवानंद नगर, एवं सी.बी.एस.ई. मान्यता प्राप्त विद्यालय केन्ट इंटरनेशनल स्कूल झीट, रायपुरा अमलेश्वर मार्ग में वार्षिक क्रीडा उत्सव का आयोजन कियागया हैं। भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा विद्यालय में प्रात: 10.00 बजे किया गया। इसके पश्चात् तीन मशाल (शक्ति, एकता व विकास) प्रज्जवलित की गई।
प्राचार्या ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार की क्रीडा प्रतियोगिता कक्षावार आयोजित किया गया। जैस-गोला फेंक, तवा फेंक, व्यंजन प्रतियोगिता, रंगोली, पुष्पसज्जा, सुलेख, सलाद, फैसीड्रेस, कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं।


