कारोबार

रामकृष्ण केयर के क्रिटिकॉन 2025 में क्रिटिकल केयर को मिले वैश्विक विचार-नई उपलब्धियां
27-Oct-2025 2:47 PM
रामकृष्ण केयर के क्रिटिकॉन 2025 में क्रिटिकल केयर को मिले वैश्विक विचार-नई उपलब्धियां

रायपुर, 27 अक्टूबर। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने बताया कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल द्वारा इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन रायपुर चैप्टर के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय क्रिटिकॉन रायपुर 2025 का सफल समापन हुआ। इस आयोजन ने रायपुर की पहचान को क्रिटिकल केयर शिक्षा और नवाचार के एक उभरते केंद्र के रूप में और मजबूत किया है।

डॉ. दवे ने बताया कि भारत के विभिन्न हिस्सों से आए 1000 से अधिक प्रतिनिधियों विदेश तथा  देश भर से आए 45+ से अधिक विशेषज्ञों और अध्यक्षों की भागीदारी के साथ यह सम्मेलन एक ऐसा मंच बना, जहाँ प्रमुख इंटेंसिविस्ट्स, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स, फिजिशियन और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने क्रिटिकल केयर के उभरते रुझानों और साक्ष्य-आधारित चिकित्सा पद्धतियों पर गहन चर्चा की।

डॉ. दवे ने बताया कि दूसरे दिन का कार्यक्रम कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक सत्रों और विशेषज्ञ पैनल चर्चाओं से भरा रहा। इसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ — डॉ. मार्कस जे. शुल्ट्ज़ (एम्स्टर्डम, नीदरलैंड्स) और डॉ. क्विरीनो पियाचेवोली (रोम, इटली) — ने अपने विचार साझा किए। चर्चाओं में सेप्सिस मैनेजमेंट, साइटोकाइन स्टॉर्म, आईसीयू में हृदय विकार, इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज्ड रोगियों में निमोनिया, और मैकेनिकल वेंटिलेशन जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने प्रकाश डाला। साथ ही न्यूरो-मॉनिटरिंग, पीओकस, एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस, हाइपरग्लाइसेमिक इमरजेंसीज़, ईसीएमओ  एडवांसमेंट्स, और हृदय व यकृत विफलता प्रबंधन पर भी चर्चा हुई। दिन का समापन फ्लूइड थेरेपी प्रिसीजन, कॉन्ट्रास्ट-इंड्यूस्ड नेफ्रोपैथी, आईसीयू में एरिद्मिया, और ब्रेन डेथ प्रोटोकॉल्स पर सत्रों के साथ हुआ।

 

डॉ. दवे ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. सिद्धार्थ तामसकर (सीनियर कंसल्टेंट जनरल सर्जरी), डॉ. संतोष कुमार सिंह (एचओडी इमरजेंसी मेडिसिन), और डॉ. शमीक दवे (कंसल्टेंट जनरल सर्जरी) की महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं सीनियर कंसल्टेंट जनरल मेडिसिन डॉ. अब्बास नक़वी ने भी आयोजन की सफलता में प्रमुख योगदान दिया।

डॉ. दवे ने बताया कि क्रिटिकॉन रायपुर 2025 हमारे सतत सीखने, सहयोग और उत्कृष्ट रोगी देखभाल के प्रति समर्पण का प्रतीक है। भारत और विदेश से मिली अपार भागीदारी यह दर्शाती है कि रायपुर अब उन्नत स्वास्थ्य शिक्षा और नवाचार का केंद्र बनता जा रहा है।  यह मंच न केवल चिकित्सकीय विशेषज्ञता को मजबूत करता है बल्कि हमें नई तकनीकों को अपनाने और भविष्य के लिए बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली बनाने की प्रेरणा भी देता है।


अन्य पोस्ट