कारोबार
रायपुर, 23 अक्टूबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरेन्दर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित भव्य दीपावली मिलन समारोह आज पंडरी स्थित ब्।प्ज् प्रदेश कार्यालय में उत्साह, उमंग और स्वदेशी भावना के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारी उद्योगपति, युवा एवं महिला व्यापारी एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षक आसुदामल वाधवानी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, रामजी भाई पटेल, परविंदर सिंह भाटिया एवं ब्।प्ज् के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन श्री अमर पारवानी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री अमित चिमनानी, तथा अनेक गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी नेता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं भारत सरकार के व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री अमर पारवानी ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि स्वदेशी भावना, व्यापारी गौरव और आर्थिक आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर व्यापारी तक स्वदेशी का संदेश पहुँचाना और भारतीय व्यापार को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करना है। व्यापारी समाज राष्ट्र की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है स्वदेशी के दीप से सशक्त भारत का निर्माण हमारा संकल्प है। हर दुकान स्वदेशी का शंखनाद के साथ हमारा पूरा व्यापारी समाज आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर इसके लिए हमारी पूरी टीम द्वारा पूरे प्रदेश में अभियान चला रहे है।


