कारोबार

बी.गोपाकुमार उच्च न्यायालय में ईडी के प्रतिनिधित्व हेतु प्रस्तावित
23-Oct-2025 3:36 PM
बी.गोपाकुमार उच्च न्यायालय में ईडी के प्रतिनिधित्व हेतु प्रस्तावित

रायपुर, 23 अक्टूबर। नगर के मशहूर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बी.गोपाकुमार (छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय) का नाम देश के विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालयों के लिए प्रवर्तन निदेशालय नई दिल्ली में नये रिटेनर काउंसिल (आर.सी.) के पेनल हेतु प्रस्तावित किया गया है। वे उच्च न्यायालय में ईडी का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे वर्तमान में सीबीआई तथा एनआईए के विशेष लोक अभियोजक तथा रिटेनर काउंसिल है एवं पूर्व में डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया का उत्तरदायित्व भी निभा चुके है।


अन्य पोस्ट