कारोबार
रायपुर, 19 अक्टूबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट छत्तीसगढ़ ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला दीपावली मिलन समारोह इस वर्ष मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 को प्रात: 11 बजे से कैट के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन ने बताया कि यह आयोजन व्यापारी समाज के बीच आपसी सौहार्द, एकता और उत्साह का प्रतीक है। दीपावली मिलन समारोह में व्यापारी, उद्योगपति, युवा व्यापारी, महिला उद्यमी एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
श्री जैन ने छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारी एवं छत्तीसगढ़ के नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ देते हुए बताया कि दीपों का यह पर्व हमें उजाले और सकारात्मकता की ओर अग्रसर करता है। आइए, हम सब मिलकर ‘सशक्त स्वदेशी समृद्ध व्यापारी’ के मंत्र के साथ इस पर्व को एकता, उत्साह और राष्ट्रीय भावना के साथ मनाएँ। उन्होंने सभी व्यापारी भाइयों-बहनों से आग्रह किया है कि वे इस दीपावली मिलन समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर आयोजन को सफल बनाएं।


