कारोबार

अंडर-12 एवं अंडर-14 टेनिस चैंपियनशिप सीरीज रही सफल
19-Oct-2025 12:56 PM
अंडर-12 एवं अंडर-14 टेनिस चैंपियनशिप सीरीज रही सफल

रायपुर, 19 अक्टूबर। रूपेंद्र चौहान ने बताया कि ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट सी एस अंडर 12,14 एपिसेम टेनिस अकादमी रायपुर द्वारा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट अंडर-12 एवं अंडर-14 चैम्पियनशिप सीरीज़ टूर्नामेंट का सफल आयोजन 17 अक्टूबर 2025 को हुआ। टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग मुकाबले 11 अक्टूबर से प्रारंभ हुए थे, जिसमें आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

 

श्री चौहान ने बताया कि फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे-अंडर-12 गर्ल्स सिंगल्स-फागुन ज्योति (असम) ने रागा हर्षिनी नडिमिंटी (आंध्र प्रदेश) को 6-1, 6-1 से हराकर विजेता बनी 2अंडर-12 बॉयज़ सिंगल्स हर्ष नागवानी (महाराष्ट्र) ने अरिंजय बंग (महाराष्ट्र) को 3-6, 6-4, 6-4 से पराजित कर विजेता का खि़ताब जीता 3 अंडर-14 गर्ल्स सिंगल्स  रितिका देशपांडे (महाराष्ट्र) ने फागुन ज्योति (असम) को 3-6, 6-4, 6-3 से मात देकर विजेता बनी 4 अंडर-14 बॉयज़ सिंगल्स हर्ष नागवानी (महाराष्ट्र) ने कुमार कौटिल्य (छत्तीसगढ़) को 6-4, 6-3 से हराकर खि़ताब जीता।


अन्य पोस्ट