कारोबार
रायपुर, 18 अक्टूबर। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) रायपुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के सहयोग से राजनांदगांव में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के द्वारा प्रायोजित सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार की आरएएमपी योजना के अंतर्गत ग्रीन पैकेजिंग में एमएसएमई के लिए अवसर और व्यावहारिक तरीके पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को होटल अवाना, राजनांदगांव में किया गया।
सिपेट ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सानु वर्गीस, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, राजनांदगांव, श्री अलविन नेल्सन, उपप्रबंधक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, रायपुर, श्री रेहान अली प्रधान, संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेटलियूशन प्रा. लि. बंगलौर, श्री देवेन्द्र महेश्वरी, अपर निदेशक, लाइवलीहुड महाविद्यालय, राजनांदगांव, श्री युनुस रजा बाग, विभागाध्यक्ष रसायन विभाग, दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव एवं डॉ. आलोक साहू, प्रधान निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट रायपुर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया।
सिपेट ने बताया कि तत्पश्चात डॉ. आलोक साहू, प्रधान निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट रायपुर द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम की भूमिका एवं उद्देश्य का उल्लेख करते हुए बताया गया कि सिपेट, रायपुर ने इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन रायपुर, कोरबा, बिलासपुर व दुर्ग में भी सफलतापूर्वक किया है। डॉ. आलोक साहू द्वारा इस अवसर पर सिपेट में संचालित शैक्षणिक व तकनीकी गतिविधियों की जानकारी भी समस्त उपस्थित जनमानस को दी गई।
सिपेट ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री सानु वर्गीस, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, राजनांदगांव द्वारा इस कार्यशाला के आयोजन हेतु सिपेट रायपुर को बधाई दी तथा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए रूस्रूश्व, इकाईयों के देश के विकास में योगदान तथा उद्योग विभाग,छ.ग. शासन की विभिन्न योजनाओं एवं क्र्ररूक्क योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


